माँ ने की पुत्र की हत्या

माँ ने की पुत्र की हत्या

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के तलून में एक महिला द्वारा छह वर्षीय पुत्र की गला दबाकर हत्या करने के बाद आत्महत्या करने की घटना में उसके डिप्रेशन में होने की बात सामने आ रही है।

बड़वानी की एसडीओपी रूप रेखा यादव ने बताया कि कल अंजलि ने अपने 6 वर्षीय पुत्र वशिष्ठ की गला दबाकर हत्या करने के बाद स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस दौरान उसका पति चेतन खेत में गया हुआ था।

आज सायं उसके राजस्थान के कोटा निवासी मायके पक्ष के लोगों के सामने पोस्टमार्टम करवाने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया।

उन्होंने ससुराल तथा मायके पक्ष के लोगों के कथन लिए जिसमें उन्होंने किसी पर आरोप नहीं लगाए हैं। महिला ने सुसाइड नोट में बच्चे को मारकर स्वयं द्वारा आत्महत्या करने की बात का जिक्र किया गया है। हालांकि सुसाइड नोट में उसने भी किसी पर आरोप नहीं लगाया और स्वयं के परेशान होने की बात लिखी।

एसडीओपी ने बताया कि महिला ग्रेजुएट थी और कुछ काम करना चाहती थी। लेकिन उसकी शिक्षा के मुताबिक काम नहीं मिलने पर उसे कुंठा थी, जिसके चलते वह अवसाद का शिकार हो गई थी। उन्होंने बताया कि अवसाद का उपचार भी चल रहा था।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top