डीजल पेट्रोल के घटेंगे दाम?- पेट्रोलियम मंत्री ने ऐसे दी मीठी गोली
नई दिल्ली। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने देशवासियों को एक तरह से मीठी गोली देते हुए कहा है कि अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें स्थिर रहती है तो पेट्रोलियम पदार्थों का उत्पादन कर रही कंपनियां पेट्रोल एवं डीजल की कीमतें घटाने पर विचार करने की स्थिति में होंगी। भाजपा मुख्यालय पर डीजल पेट्रोल की कीमतों को लेकर पूछे गए विभिन्न सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर कोई घोषणा करने की इस स्थिति में नहीं है।
शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पर आयोजित की गई प्रेस वार्ता में देश में डीजल पेट्रोल की कीमतों को लेकर मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में अगले दिनों तक कच्चे तेल की कीमतें स्थिर रहती है तो निश्चित रूप से देश में पेट्रोलियम पदार्थों का उत्पादन कर रही कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतें घटाने पर विचार करने के हालातों में होंगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि पेट्रोलियम पदार्थों का उत्पादन कर रही तेल कंपनियों के आगामी तिमाही के नतीजे अच्छे होंगे। हालांकि केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने डीजल एवं पेट्रोल की कीमतों को घटाने को लेकर कहा है कि वह इस मुद्दे पर कोई स्पष्ट घोषणा करने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने कहा है कि सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने पिछली तिमाहियों में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है और पेट्रोलियम कंपनियों ने अपने घाटे की काफी भरपाई कर ली है।
उन्होंने कहा है कि घाटे की भरपाई करने में उन्होंने अपनी कारपोरेट जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निर्वहन किया है। हम जैसे जैसे आगे बढ़ेंगे तो हम देखेंगे कि डीजल पेट्रोल की कीमतों को कम करने की बाबत क्या किया जा सकता है।