टलेंगे 12वीं के बोर्ड एग्जाम?-शिक्षा मंत्री एम्स में भर्ती
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच 12वीं और 10वीं के बोर्ड एग्जाम को स्थगित कर दिया गया था। जैसे-जैसे कोरोना की रफ्तार कम गयी वैसे वैसे परीक्षाओं को लेकर सरकार ने भी मंथन शुरू कर दिया। मगर इस बीच 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का भी सरकार ने फैसला ले लिया था। आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को सीबीएसई आईसीएसई समेत अन्य स्टेट बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं पर फैसला लेने था। मगर आज 1 जून को पोस्ट कोरोना के चलते उनकी तबीयत बिगड़ गई।
पिछले माह हुई केंद्रीय मंत्रियों की बैठक के बाद उन्होंने कहा था कि शिक्षा मंत्रालय 1 जून को बोर्ड परीक्षाओं पर आधिकारिक घोषणा करेगा। शिक्षा मंत्री की तबीयत खराब होने के बाद अब अटकलों का दौर और भी बढ़ गया है कि 12वीं की परीक्षाएं होंगी या नहीं होगी? क्या 12वीं की परीक्षाओं को रद्द किया जा सकता है? यह सवाल अभी तक भी छात्रों के मन में बना हुआ है।
केंद्र सरकार ने 31 मई को सुप्रीम कोर्ट से परीक्षा पर निर्णय लेने के लिए 2 दिन का समय मांगा था। शिक्षा मंत्रालय के अनुसार गुरुवार को 3 जून उन्हें अपना अंतिम निर्णय कोर्ट को देना था। मगर शिक्षा मंत्री की तबियत बिगड़ने के बाद अब फैसले में देरी हो सकती है। परीक्षाओं को लेकर फैसला कब होगा इसकी कोई जानकारी शिक्षा मंत्रालय की तरफ से अभी तक नहीं बताया। फैसला आज होना था उस पर संभावनाएं अब लगभग न के बराबर है कि आज परीक्षाओं को लेकर कुछ फैसला हो सके। वैसे यह भी जताई जा रही है कि वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से भी परीक्षा कराने या न कराने के संबंध में फैसला लिया जाए। बहरहाल शिक्षा मंत्री अप्रैल में कोरोना संक्रमित हुए थे। जिसके बाद में वे ठीक भी हो चुके थे। आज उन्हें पोस्ट कोविड के चलते एम्स में भर्ती कराया गया है।
अब छात्रों का परीक्षाओं के लिए इंतजार और भी बढ़ गया है। क्या परीक्षाएं रद्द या परीक्षा होगी इसको लेकर असमंजस का माहौल बना हुआ है।