भीड़ में खिलाफ लगे नारे तो बोले CM- कम से कम आज तो गंदी राजनीति...

भीड़ में खिलाफ लगे नारे तो बोले CM- कम से कम आज तो गंदी राजनीति...

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से खोले जाने वाले स्कूलों का शिलान्यास करने के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री जैसे ही मंच पर अपनी बात कहने के लिए आए तो भीड़ में मौजूद कुछ लोग उनके खिलाफ नारे लाने लगे। इस पर मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा कि कम से कम आज तो गंदी राजनीति नहीं करें। जहां भी अच्छा काम होता है वहां ऐसे लोग हाय-हाय करने पहुंच जाते हैं।

रविवार को राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में स्थापित किए जाने वाले सरकारी स्कूलों का शिलान्यास करने के लिए पहुंचे थे। अपनी सरकार की मंत्री आतिशी के साथ स्कूल का शिलान्यास करने के बाद जब आयोजित की गई जनसभा के मंच पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी बात कहने लगे तो मौके पर मौजूद भीड़ में शामिल कुछ लोग मुख्यमंत्री के खिलाफ नारे लगाने लगे।

हाय-हाय के नारे लगा रहे लोगों को आड़े हाथ लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी दिल्ली में हम कहीं भी स्कूल अथवा मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन करने के लिए जाते हैं तो दूसरी पार्टी के लोग हमारी हाय हाय करने के लिए पहुंच जाते हैं।

उन्होंने नारेबाजी कर रहे लोगों से कहा कि आज तो बड़ा ही पवित्र दिन है और राजधानी में चार नए स्कूलों का उद्घाटन हो रहा है, जिससे 10000 बच्चों की शिक्षा का सरकार इंतजाम कर रही है।

उन्होंने कहा कि कम से कम आज तो गंदी राजनीति ना करो, आपकी केजरीवाल से दुश्मनी है कम से कम जनता के बच्चों से तो दुश्मनी ना करो। स्कूल खुलने से बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलने वाली है। लिहाजा ऐसे अवसर पर ऐसी गंदी हरकत और ओछी राजनीति नहीं करनी चाहिए।

Next Story
epmty
epmty
Top