कई इलाके हुए जलमग्न तो सरकार ने संडे तक स्कूल कॉलेज कर दिए बंद

कई इलाके हुए जलमग्न तो सरकार ने संडे तक स्कूल कॉलेज कर दिए बंद

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर जाने के साथ ही दिल्ली के कई इलाकों में जलमग्न हो गया है, जिस वजह से सरकार ने रविवार तक स्कूल कॉलेज बंद करने कर दिए हैं।

गौरतलब है कि लगातार बारिश के बाद देश की राजधानी दिल्ली में एक तरफ जहां यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से काफी ऊपर तक चला गया है तो वहीं दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है।


दिल्ली के कश्मीरी गेट, मॉनेस्ट्री मार्केट, ओल्ड यमुना ब्रिज के साथ-साथ निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। स्थिति यहां तक खराब है कि कई इलाकों में ट्रक, मिनी बस पानी में आधे से ज्यादा डूबे हुए हैं।

दिल्ली में बढ़ते जलभराव को देखते हुए दिल्ली सरकार ने रविवार तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद करने का फैसला लिया है। वही जरूरी सेवा देने वाले सरकारी विभागों को छोड़कर बाकी सभी सरकारी कर्मचारी व प्राइवेट दफ्तरों में काम करने वाले लोगों को भी वर्क फ्रॉम होम करने की सलाह दी गई है।

इसके साथ ही सिंधु बॉर्डर, लोनी बॉर्डर, चिल्ला बॉर्डर और बदरपुर बॉर्डर से दिल्ली की तरफ आने वाले भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। https://youtu.be/4Eb2Y55CeSs

epmty
epmty
Top