PM मोदी, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति कब पहुंच रहे महाकुंभ- पढ़िये खबर

प्रयागराज। आम श्रद्धालुओं के बीच महाकुंभ में देश और विदेश से भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं लेकिन इनके अलावा भातर के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति सहित महाकुंभ में पहुंचेंगे। कब कौन महाकुंभ में पहुंचेंगे, इसकी पूरी जानकारी के लिये पढिये खोजी न्यूज की पूरी खबर...
गौरतलब है कि महाकुंभ में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड 1 फरवरी को, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 फरवरी को और राष्ट्रपति दो्रैपदी मुर्म शामिल होंगी।
उल्लेखनीय है कि महाकुंभ में लगातार कई विशेष हस्तियां पहुंचकर स्नान कर चुकी है तो कई अभी आने बाकी है। आज मशहूर बिजनेसमैन गौतम अडानी आयेंगे और पूजा अर्चना के बाद भंडारे में भी शामिल होंगे।
Next Story
epmty
epmty