विद्युत लाइन की चिंगारी से गेहूं की फसल जल कर हुयी खाक

फर्रूखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र में रविवार को हाईटेंशन विद्युत लाइन से निकली चिंगारी से करीब 30 बीघा खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
स्थानीय पुलिस व दमकल विभाग की ओर से बताया गया कि राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जिठौली में स्नेहलता, मीरादेवी, आलोक, कुशलप्रताप, सियाराम, उदयवीर, हरिकिशन सात किसानों के खेतों के ऊपर से निकली हाईटेंशन विद्युत लाइन से दिन में करीब 11 बजे उत्पन्न हुयी चिंगारी के कारणद करीब 30 बीघा गेहूं की पकी फसल जल गयी। तेज हवा के कारण फसल में लगी आग ने देखते ही देखते ही विकराल रूप ले लिया। ग्रामीण आग को बुझाने के लिये दौड़ पड़े। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम अपने दलबल साथ ही फायर बिग्रेड के दो दमकल वाहनों के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही तहसीलदार संतोष कुशवाहा भी राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंच गये।
ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने के लिये चल रहे प्रयासों के दौरान फायर बिग्रेड के जवानों ने ग्रामीणों के सहयोग से समीपवर्ती तालाब में पम्पिंग सेट की मदद से काफी मशक्कत के बाद 45 मिनट में आग काबू पाने में सफलता प्राप्त की। इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई।
वार्ता