बकरीद के बाद फिर से सप्ताहांत लॉकडाउन

बकरीद के बाद फिर से सप्ताहांत लॉकडाउन

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में तीन दिवसीय ईद-उल-अजहा समारोहों के बाद फिर से सप्ताहांत लॉकडाउन लागू हो गया है, जहां शनिवार को सभी दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे।

श्रीनगर में हालांकि शुक्रवार को केवल पांच नये मामले सामने आये थे। सप्ताहांत लॉकडाउन से छूट के बावजूद शहर के विभिन्न मार्गाें पर काफी कम संख्या में निजी एवं सार्वजनिक वाहन चल रहे थे।

ऐतिहासिक जामिया मस्जिद और जामिया बाजार के सभी गेट बंद रहे। कोरोना वायरस के कारण जामिया मस्जिद में शुक्रवार और ईद सहित कोई नमाज़ नहीं हुई।

इसी तरह, नौहट्टा, गोजवाड़ा और नल्लाहमार सहित पुराने इलाके के मुख्य बाजार भी बंद रहे। अंदरूनी इलाकों में हालांकि कुछ दुकानें खुली हुयी थीं।

शहर के मुख्य केंद्र ऐतिहासिक लाल चौक, हरि सिंह हाई स्ट्रीट (एचएसएचएस), बादशाह चौक, महाराज बाजार और गोनीखान में भी कारोबारी गतिविधियां प्रभावित रहीं। शहर के नये इलाके और बाहरी इलाकों में दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले रहे।

गत सप्ताह सप्ताहांत लॉकडाउन लागू नहीं होने से लोगों को ईद की खरीदारी का मौका मिला। यहां तक कि प्रसिद्ध संडे बाजार भी 18 जुलाई को खुला हुआ था।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top