वक्फ संशोधन बिल राज्यसभा में भी पास-अब केवल राष्ट्रपति के साइन की दरकार

वक्फ संशोधन बिल राज्यसभा में भी पास-अब केवल राष्ट्रपति के साइन की दरकार

नई दिल्ली। केंद्रीय संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा लोकसभा के बाद राज्यसभा में पेश किया गया वक्फ बोर्ड संशोधन बिल- 2025 संसद के सबसे ऊंचे सदन में भी पास हो गया है। अब इस बिल के लागू होने में केवल राष्ट्रपति के हस्ताक्षर की दरकार गई है।

राज्यसभा में लगातार 12 घंटे तक निरंतर चली चर्चा के बाद वक्फ बोर्ड संशोधन बिल- 2025 राज्यसभा में भी पास हो गया है। आधी रात के बाद हुए मतदान में बिल के पक्ष में 128 और विरोध में 95 वोट पड़े। बिल के समर्थन में पड़े वोटों में उम्मीद से 6 सदस्यों का ज्यादा समर्थन होना बताया गया है।

लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी बहुमत के साथ पास किया गया अब यह वक्फ बोर्ड संशोधन बिल- 2025 राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा, जहां उनकी स्वीकृति मिलने के बाद यह कानून बन जाएगा।

उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी वक्फ बोर्ड संशोधन बिल- 2025 के पास होने को एक बड़ा सुधार बताया है।

उन्होंने सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर शुक्रवार की सवेरे लिखा है कि यह कानून ट्रांसपेरेंसी बढ़ाएगा और गरीब पसमांदा मुसलमानों के अधिकारों की रक्षा करेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top