फिर भड़की हिंसा- पूर्व PM के पिता के आवास पर भीड़ का धावा- की तोड़फोड़

फिर भड़की हिंसा- पूर्व PM के पिता के आवास पर भीड़ का धावा- की तोड़फोड़

ढाका। पूर्व प्रधानमंत्री की अवामी लीग पार्टी के प्रस्तावित देश व्यापी विरोध प्रदर्शन से पहले ही बांग्लादेश के कई शहरों में एक बार फिर से हिंसा की ज्वाला भड़क गई है। इकट्ठा हुई प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रही शेख हसीना के पिता और बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के ढाका स्थित आवास पर धावा बोलते हुए वहां जमकर तोड़फोड़ की है।

पड़ोसी बांग्लादेश में एक बार फिर से इकट्ठा हुई भीड ने हिंसा की ज्वाला को भड़काते हुए पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के पिता एवं बांग्लादेश के संस्थापक रहे शेख मुजीबुर रहमान बंगबंधु के ढाका स्थित आवास पर हल्ला बोल दिया। आवास में घुस आई भीड़ ने जमकर तोड़फोड़ की।

उधर हिंसा का नंगा नाच करने पब्लिक ने शेख हसीना के चचेरे भाई शेख सोहेल एवं शेख जेवेल के घरों को भी अपने निशाने पर लेटे हुए दो बुलडोजरों की सहायता से उनके मकान को ध्वस्त कर दिया गया है।

हिंसा की इस वारदात को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा है कि किसी ढांचे को तो मिटाया जा सकता है लेकिन इतिहास को किताबों के पन्ने से कभी भी खत्म नहीं किया जा सकता है

Next Story
epmty
epmty
Top