बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा की विदेशों तक गूंज- बोले नेता यह भयानक

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा की विदेशों तक गूंज- बोले नेता यह भयानक

ढाका। बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट और मौजूदा प्रधानमंत्री शेख हसीना द्वारा इस्तीफा देकर देश छोड़कर चले जाने के बाद उपद्रवियों भीड़ द्वारा हिंदुओं पर बरपाई गई बर्बरता और हिंसा का मुद्दा अब विदेशों तक पहुंच गया है। नीदरलैंड के राजनेता ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हुई हिंसाओं की घटनाओं की निंदा करते हुए इसे अत्यंत भयानक करार दिया है।

बुधवार को नीदरलैंड के राजनेता गीर्ट वाइल्डर्स ने बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट के बाद हिंदुओं के खिलाफ अंजाम दी जा रही हिंसा की घटनाओं की निंदा करते हुए इस भयानक करार दिया है।


उन्होंने बांग्लादेश में उपद्रवियों की भीड़ द्वारा हिंदुओं के खिलाफ अंजाम दी जा रही हिंसा को जल्द समाप्त करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा है की बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की जो घटनाएं अंजाम दी जा रही है वह बेहद भयावह है।

दक्षिण पंथी दल पार्टी फॉर फ्रीडम का नेतृत्व कर रहे गीर्ट वाइल्डर्स ने कहा है कि बांग्लादेश में इस्लामिक भीड़ द्वारा हिंदुओं को मारा जा रहा है और उनके घर आग के हवाले किया जा रहे हैं। इसे तुरंत खत्म किया जाना चाहिए।

epmty
epmty
Top