चुनाव से पहले ही मिली जीत- मनी लॉन्ड्रिंग में कांग्रेस कैंडिडेट बरी
चंडीगढ़। विधानसभा चुनाव के मतदान और परिणाम से पहले ही सोनीपत विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार को मनी लांड्रिंग के मामले में अदालत से जीत मिल गई है। हरियाणा हाईकोर्ट ने कांग्रेस कैंडिडेट को बरी करते हुए उनके खिलाफ दर्ज अवैध माइनिंग एवं मनी लांड्रिंग के मामले को खारिज कर दिया है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच सोनीपत विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर इलेक्शन लड़ रहे सुरेंद्र पंवार को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने बरी कर दिया है। अदालत ने कांग्रेस उम्मीदवार के खिलाफ अवैध माइनिंग एवं मनी लांड्रिंग के मामले को दर्ज केस को खारिज करते हुए सुरेंद्र पंवार की गिरफ्तारी को अवैध करार दिया है।
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कांग्रेस कैंडिडेट सुरेंद्र पंवार के खिलाफ अवैध माइनिंग और मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज करने के बाद तकरीबन 3 महीने पहले उन्हें अरेस्ट कर लिया था।