वरुण गांधी ने संसदीय क्षेत्र में दिए 26 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
पीलीभीत। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी कोरोना काल में एक बार फिर जनता की मदद के लिए आगे आये और कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 21 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर स्वास्थ्य विभाग को दिए,ताकि मरीजों को दिक्कत न हो।
भाजपा सांसद ने आज यहां गांधी स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान 21 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को स्वास्थ्य विभाग के सुपुर्द किए। इसी क्रम में पीलीभीत संसदीय क्षेत्र में आने वाले बहेड़ी (बरेली) को भी पांच ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर और 30 ऑक्सीजन सिलेंडर भी उन्होंने आज वहां के प्रशासन को दिए।
इस मौके पर श्री गांधी भावुक हो गये । उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि पीलीभीत मेरा परिवार है, यहां के हर व्यक्ति से मेरा खून का रिश्ता है। मेरी मां कोरोना संक्रमित है और उस दर्द का मुझे एहसास है। उनको बचाने के लिए जान की बाजी लगा दूंगा, वैसे ही पीलीभीत की जनता के लिए मैं हरदम उपलब्ध रहूंगा। उन्होंने निजी खर्च पर मुंबई से ये 26 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगाए है और खुद उन्हें लेकर दोपहर पीलीभीत पहुंचे।
गौरतलब है इसके पहले भी वरुण गांधी लोगों की मदद के लिए आगे आ चुके हैं। उन्होंने इससे पहले पिछले दिनों ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए निजी खर्च पर 115 ऑक्सीजन सिलेंडरों की व्यवस्था कर स्वास्थ्य विभाग के सुपुर्द किया था।
वार्ता