वरुण ने फिर से दी BJP को वार्निंग-बोले डरने वाले नहीं हैं किसान

पीलीभीत। भाजपा नेता एवं पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी किसानों के समर्थन में बोलते हुए लगातार अपनी ही पार्टी को घेरने की कोशिश में लगे हुए हैं और सरकार के सामने लगातार किसानों की समस्याओं का समाधान किए जाने की आवाज उठा रहे हैं। पिछले 40 दिनों के भीतर बृहस्पतिवार को भाजपा सांसद वरुण गांधी ने अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ी आठवीं पोस्ट ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि बड़े दिल वाले नेता के समझदार शब्द। सियासी गलियारे में भाजपा सांसद की इस पोस्ट को वरुण का सरकार को अल्टीमेटम माना जा रहा है।
Wise words from a big-hearted leader… pic.twitter.com/xlRtznjFAx
— Varun Gandhi (@varungandhi80) October 14, 2021
बृहस्पतिवार को ट्विटर हैंडल पर भाजपा सांसद वरुण गांधी की ओर से पोस्ट किए गए वीडियो में 1980 लिखा हुआ आ रहा है। जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई अपने चिर परिचित अंदाज में किसी कार्यक्रम के दौरान किसानों के समर्थन में बोलते हुए उस समय की सरकार को चेतावनी दे रहे हैं। वीडियो में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को यह चेतावनी देते हुए सुना जा सकता है कि मैं सरकार को चेतावनी देना चाहता हूं कि दमन के तरीके छोड़ दीजिए। हमें डराने की कोशिश मत कीजिए। क्योंकि किसान किसी से डरने वाला नहीं है। हम किसानों के आंदोलन का राजनीति के लिए प्रयोग नहीं करना चाहते हैं। लेकिन हम किसानों की उचित मांग का समर्थन करते हैं। अगर सरकार किसानों का दमन करेगी, कानूनों का दुरुपयोग करेगी या शांतिपूर्ण आंदोलन को दबाने की कोशिश करेगी तो किसानों के संघर्ष में कूदने से हम जरा भी संकोच नहीं करेंगे। हम किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होंगे। दरअसल देखा जाये तो सांसद वरुण गांधी द्वारा पोस्ट की गई सभी पोस्ट उनके भाजपा से मोहभंग की तरफ इशारा कर रही है। पिछले 40 दिनों के भीतर सांसद वरुण गांधी सोशल मीडिया के माध्यम से किसान आंदोलन के समर्थन को लेकर 8 पोस्ट कर चुके हैं। अभी पिछली 5 सितंबर को भाजपा सांसद ने किसानों के समर्थन में अपनी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल की थी।

