वंदे भारत ट्रेन ने दिखाया अपना वजूद- राज्यरानी एक्सप्रेस के टाइमिंग...
मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर वर्चुअल तरीके से आरंभ की गई वंदे भारत ट्रेन ने अपना वजूद दिखाते हुए राज्य रानी एक्सप्रेस के टाइम टेबल में बदलाव करवा दिया है। समय सारणी में बदलाव बीच के कुछ स्टेशनों पर किया गया है।
शुक्रवार को रेलवे विभाग की ओर से लखनऊ- मेरठ- लखनऊ के बीच 2 सितंबर से आरंभ की गई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की वजह से लखनऊ- मेरठ सिटी- लखनऊ के बीच संचालित की जा रही राज्यरानी एक्सप्रेस के समय में थोड़ा बदलाव किए जाने का ऐलान किया है। जारी की गई समय सारणी में किए गए बदलाव बीच के कुछ स्टेशनों पर किए गए हैं।
मेरठ सिटी से चलने वाली ट्रेन नंबर 22454 राज्य रानी एक्सप्रेस अब मेरठ सिटी से अपने निर्धारित समय सवेरे 7:05 पर चलने के बाद 7:38 पर हापुड़, 8:38 पर अमरोहा, 9:35 पर मुरादाबाद, 10:04 पर रामपुर में ठहराव करते हुए लखनऊ जंक्शन पर दोपहर 3:05 पर पहुंचेगी।
इसी तरह वापसी में लखनऊ जंक्शन से चलने वाली ट्रेन नंबर 22453 राज्य रानी एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन से निर्धारित समय दोपहर 2:25 पर चलकर बदले समय के मुताबिक बालामऊ से 3:24 पर, हरदोई से 4:03 पर, शाहजहांपुर से 5:05 पर, बरेली से 5:57 पर, रामपुर से 6:50 पर, मुरादाबाद से 8 बजकर 08 मिनट पर, अमरोहा से 8:37 पर तथा हापुड़ से 9:32 पर चलने के बाद रात 10:35 पर मेरठ सिटी स्टेशन पर पहुंचेगी।