त्योहार को लेकर सतर्क नगर पंचायत ने कराई साफ सफाई, किया आह्वान
रुड़की। ईद उल अजहा एवं श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को लेकर पूरी तरह से सजग दिखाई दे रही कलियर नगर पंचायत ने बरसात की वजह से होने वाले जलभराव की समस्या को ध्यान में रखते हुए व्यापक स्तर पर साफ सफाई अभियान चलाते हुए इलाके में साफ सफाई का काम कराया है। नगर पंचायत सदस्य ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा है कि वह किसी भी तरह की गंदगी फैलाने से बचें और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।
शनिवार को कलियर नगर पंचायत के प्रतिनिधि शराफत अली की ओर से बताया गया है कि ईद उल अजहा और आगामी 14 जुलाई से आरंभ होने जा रहे श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को लेकर नगर पंचायत साफ सफाई के मामले को लेकर पूरी तरह से सजग एवं मुस्तैद है। उन्होंने बताया है कि बरसात के दौरान होने वाले जलभराव को रोकने के लिए पंचायत की ओर से इलाके के नालों एवं नालियों की बड़े पैमाने पर साफ सफाई कराई गई है। इसके अलावा त्यौहार के मद्देनजर इलाके में सडकों आदि स्थानों पर साफ-सफाई कराते हुए स्वच्छता का माहौल बनाया गया है। सफाई कर्मियों को लगाकर इलाके की गंभीरता के साथ साफ सफाई कराई गई है।
पंचायत प्रतिनिधि ने रविवार को मनाए जाने वाले ईद उल अजहा के त्योहार को लेकर क्षेत्रीय जनता से आह्वान किया है कि वह त्यौहार के मौके पर कहीं भी किसी भी तरह की गंदगी फैलाने से बचें और साफ सफाई का ध्यान रखते हुए कुर्बानी के कचरे को निर्धारित किए गए स्थान पर भी डम्प करें।