रावत ने कसे अधिकारियों के पेंच- मौत रोकने पर दे ध्यान- ओवर रेटिंग पर हो कार्रवाई
देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राज्य में कोविड-19 की स्थिति और वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए कहा कि कंटेनमेंट जोन में विशेष फोकस करने के साथ कालाबाजारियों और ओवर रेटिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए लोगों को राहत दिलाई जाए। कोविड वैक्सीन की आज पहली खेप आते ही 18 से 44 वर्ष तक की आयु के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू किया जाए।
शनिवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों के साथ राज्य में कोविड-19 की स्थिति और वैक्सीनेशन की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन के काम में और अधिक तेजी लाने और 18 से 44 वर्ष तक की आयु के लोगों के लिए कोविड-19 की पहली खेप आते ही उन्हें टीकाकरण शुरू कराने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि विभिन्न विवाह समारोह व अन्य आयोजनों में निर्धारित की गई सीमा से अधिक संख्या में लोगों के शामिल होने पर रोक लगाने के लिये सख्त एक्शन लेते हुए त्वरित कार्यवाही की जाए। मुख्यमंत्री रावत ने राज्य में लॉकडाउन के चलते कालाबाजारी और ओवर रेटिंग होने के मामलों का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों से कहा कि कंटेनमेंट जोन पर विशेष फोकस करते हुए कालाबाजारी और ओवर रेटिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को ऑक्सीजन के उपयोग की ऑडिटिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोविड-19 से होने वाली मौतों को रोकने पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा कि इसके लिए कोविड-19 से पीड़ित मरीज को तुरंत दवाइयां मुहैया करानी होंगी। इसके लिए हमें मेडिकल किट उपलब्ध करवाने के लिए विकेंद्रीकरण व्यवस्था की तरफ जाना होगा।