हवाई अड्डों की सुरक्षा सुनिश्चित कर जल्द उडानें शुरू करें: नंदी

हवाई अड्डों की सुरक्षा सुनिश्चित कर जल्द उडानें शुरू करें: नंदी

लखनऊ। विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रदेश के नागरिक उडडयन मंत्री नंदगोपाल गुप्ता 'नंदी' ने अधिकारियों को हवाई अड्डों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए उडानों को जल्द शुरू किए जाने के निर्देश दिए।


गुरुवार को प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नन्‍द गोपाल गुप्‍ता 'नन्‍दी' ने राजधानी के कार्यालय कक्ष में नागरिक उड्डयन विभाग के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट्स के विकास कार्यों, आर0सी0एस0 रूट्स पर उड़ानों के संचालन, राजकीय विमानों की उपयोगिता, विभाग की नियमावली में संशोधन, विभागीय बजट की स्थिति, न्‍यायालयों में लम्बित वादों, एयरोनाटिकल ट्रेनिंग इंस्‍टीट्यूट द्वारा संचालित/नए विमानन कोर्सेज तथा प्रस्‍तावित फ्लाईंग क्‍लब नीति आदि की प्रगति की जानकारी विभागीय अधिकारियों से ली।

समीक्षा बैठक में नागरिक उडडयन मंत्री ने कहा कि आर0सी0एस0 में चयनित प्रदेश के एयरपोर्ट्स पर राज्‍य पुलिस बल व अग्निशमन कर्मियों की तैनाती की जाये। उन्होंने आगरा एयरपोर्ट के विकास में आ रही कठिनाईयों का समाधान कराने, हिण्‍डन से एयर कनेक्टिविटी बढ़ाये जाने तथा बरेली एयरपोर्ट से जल्‍द से जल्‍द उड़ानों का संचालन प्रारम्‍भ कराए जाने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि अलीगढ़ एयरपोर्ट का स्‍थलीय निरीक्षण शीघ्र किया जाएगा। नागरिक उडडयन मंत्री ने आर0सी0एस0 में चयनित प्रदेश के एयरपोर्ट्स से विमानों का संचालन शीघ्र प्रारम्‍भ कराने हेतु विमानन कम्‍पनियों के साथ बैठक आयोजित करने की अधिकारियों से अपेक्षा की तथा झाँसी एयरपोर्ट को 19 सीटर वायुयानों हेतु उपयोगी बनाए जाने के लिए आवश्‍यक कार्यवाही करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। नागरिक उडडयन मंत्री ने कहा कि अधिकारी विशेष रूप से जेवर एयरपोर्ट तथा अयोध्‍या एयरपोर्ट का विकास कार्य शीघ्र आरम्‍भ करायें । नागरिक उडडयन मंत्री ने प्रदेश में इन्‍ट्रस्‍टेट एयर कनेक्टिविटी बढ़ाये जाने की संभावनाओं पर अधिकारियों से विचार-विर्मश करते हुए बरेली, प्रयागराज, हिण्‍डन, कानपुर नगर, वाराणसी तथा लखनऊ जैसे फीजिबल एयरपोर्ट्स से इन्‍ट्रास्‍टेट एयर कनेक्टिविटी बढ़ाये जाने पर जोर दिया । उन्होंने नागरिक उड्डयन निदेशालय के अधीन एयरोनॉटिकल ट्रेनिंग इंस्‍टीट्यूट द्वारा उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के अन्‍तर्गत 04 नए विमानन कोर्सों के शीघ्र आरम्‍भ किये जाने पर प्रसन्नता जताई। विभागीय अधिकारियों ने उन्हें बजट व्‍यवस्‍था एवं व्‍यय की स्थिति से अवगत कराया। नागरिक उडडयन मंत्री ने प्रस्‍तावित फ्लाईंग क्‍लब नीति के सम्‍बन्‍ध में मुख्‍यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन शीघ्र सुनिश्चित कराकर नीति प्रख्‍यापित करने की कार्यवाही किए जाने की अपेक्षा की।

नागरिक उड्डयन विभाग उत्‍तर प्रदेश द्वारा विमानन के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की प्रधानमंत्री द्वारा की गयी प्रशंसा पर विभागीय अधिकारियों को उन्होंने धन्‍यवाद ज्ञापित कर उन्हें प्रोत्‍साहित किया।

बैठक के दौरान विशेष सचिव नागरिक उड्डयन विभाग सुरेंद्र सिंह, प्रबंधक परिचालन सुनील कौरा, वित नियंत्रक वीके राय, मुख्य अभियंता शोभित दारा, उप सचिव डा सत्य प्रकाश तिवारी, अनु सचिव सुरेंद्र कुमार मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top