डीएम ऑफिस के सामने चोरी की बिजली से आबाद मलिन बस्ती

डीएम ऑफिस के सामने चोरी की बिजली से आबाद मलिन बस्ती

रायबरेली एक तरफ जहां सरकार बिजली विभाग के घाटे की भरपाई के लिए दिन-रात मशक्कत कर रही है वहीं दूसरी तरफ नाकारा कर्मचारी विभाग को चूना लगाने का काम कर रहे हैं। इसका जीता जागता उदाहरण रायबरेली में देखा जा सकता है। रायबरेली में सिविल लाइंस फ्लाईओवर के सामने जिलाधिकारी कार्यालय स्थित है। डीएम कार्यालय के सामने फ्लाईओवर के नीचे झोपड़पट्टी डालकर कई लोग रहते हैं। झोपड़पट्टी में बिजली से चलने वाले तमाम उपकरण लगे हुए हैं, लेकिन किसी के पास वैध कनेक्शन नहीं है। झोपड़पट्टी वासी पोल पर कटिया डालकर बिजली चोरी कर रहे हैं।


मिली पुख्ता जानकारी के अनुसार झोपड़पट्टी में प्रति कनेक्शन के हिसाब से लाइनमैन का पैसा बंधा हुआ है जिसकी एवज में उन्हें दिन रात बिजली चोरी की खुलेआम छूट मिली हुई है। इस संबंध में अधिशासी अभियंता ओपी सिंह से उनका पक्ष जानने का प्रयास करने पर उन्होंने संवाददाता से कहा कि आप लिखित में शिकायत कीजिए तब झोपड़पट्टी में बिजली चोरी के प्रकरण की जांच की जाएगी।

वही, जिलाधिकारी कार्यालय के सामने का मामला होने के कारण डीएम से बात करने की कोशिश की गई। जिलाधिकारी से बात करने के लिए उनके सीयूजी नंबर पर कई बार प्रयास किया गया लेकिन हर बार कार्यालय सहायक ने फोन रिसीव किया, डीएम से बात नहीं हो पाई।

Next Story
epmty
epmty
Top