वीडियों काॅन्फ्रेन्सिंग में मंत्री सुरेश राणा ने अफसरों को लगाई फटकार

वीडियों काॅन्फ्रेन्सिंग में मंत्री सुरेश राणा ने अफसरों को लगाई फटकार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने वीडियों कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से वर्तमान पेराई सत्र 2020-21 में चीनी मिलों के संचालन, गन्ना मूल्य भुगतान, गन्ना मूल्य की धनराशि के व्यावर्तन रोकने, घटतौली पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं चीनी मिलों को पूर्ण क्षमता पर चलाने आदि बिन्दुओं पर समीक्षा की। इस समीक्षा बैठक में प्रदेश के चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय आर. भूसरेड्डी तथा वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों के साथ प्रदेश के समस्त परिक्षेत्रीय उप गन्ना आयुक्तों द्वारा प्रतिभाग किया।


कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने समीक्षा के दौरान पेराई सत्र 2020-21 में प्रदेश की चीनी मिलों के संचालन की समीक्षा की, समीक्षा में पाया गया कि प्रदेश की कुल 119 चीनी मिलों में से 80 चीनी मिलों द्वारा पेराई कार्य विधिवत संचालित कर दिया गया है तथा मंत्री सुरेश राणा ने शेष चीनी मिलों के संचालन को पूरी सुरक्षा के साथ शीघ्र-अतिशीघ्र प्रारम्भ करने के कड़े निर्देश पारित किये हैं।

कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने समीक्षा बैठक में यह निर्देश भी दिये हैं कि यह भी सुनिश्चित किया जाये की पेराई सत्र के दौरान यदि घटतौली का कोई भी प्रकरण संज्ञान में आता है तो ऐसे प्रकरणों में दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई करते हुए तत्काल एफ.आई.आर. दर्ज करा दी जाये। मंत्री सुरेश राणा ने वीडियों कॉन्फ्रेन्सिंग में उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि गन्ना किसानों से संबंधित समस्याओं के त्वारित निस्तारण के लिये सभी अधिकारी सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ कार्य करें जिससे गन्ना किसानों का विश्वास विभाग के प्रति और बढे।

चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय आर. भूसरेड्डी ने समस्त परिक्षेत्रीय उप गन्ना आयुक्तों को पेराई सत्र के दौरान स्थानीय स्तर पर आने वाली समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये नोडल अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर समस्याओं का त्वारित निराकरण कराने हेतु निर्देशित किया।

Next Story
epmty
epmty
Top