करोड़ों की जमीन पर राज्य मंत्री का कब्जा! सीएम ने दिए जांच के निर्देश

करोड़ों की जमीन पर राज्य मंत्री का कब्जा! सीएम ने दिए जांच के निर्देश
  • whatsapp
  • Telegram

मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर पर लग रहे पूर्व सैनिकों, किसानों एवं सड़क की जमीन पर अवैध कब्जा करने के आरोपों की जांच के निर्देश दिए हैं। शासन की ओर से जिलाधिकारी को चिट्ठी भेजकर राज्य मंत्री के ऊपर लग रहे अतिक्रमण के आरोप संबंधी वायरल वीडियो के मामले में जांच कार्यवाही का आदेश दिया है।

उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर के खिलाफ मुख्यमंत्री ने जांच बैठाते हुए विनायक विद्यापीठ पाबली खास के पास जमीन कब्जाने के मामले के आरोपों की जांच करने के निर्देश दिए हैं।bप्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने मेरठ के जिलाधिकारी को चिट्ठी भेज कर मामले की जांच रिपोर्ट मांगी है।

उल्लेखनीय है कि मेरठ के पाबलीखास स्थित विनायक विद्यापीठ के पास जमीन कब्जाने के मामले को लेकर लगातार किसानों, महिलाओं एवं पूर्व सैनिकों द्वारा ऊर्जा राज्य मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किये जा रहे हैं। पूर्व विधायक संगीत सोम के घर जाकर प्रदर्शन करने वाले लोग कमिश्नर समेत अन्य तमाम अफसरों के यहां इस मामले को लेकर अपनी शिकायत कर चुके हैं। ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर पर आरोप है कि उन्होंने मोदीपुरम में विनायक विद्यापीठ कॉलेज से सटी विनायक कॉलोनी के भूखंडों के मार्ग पर बनी तारकोल की सड़क को नष्ट करके वहां पर गेट लगा दिया है।

3 दिन पहले भी इसी मामले को लेकर महिलाएं डीजल से भरी 5 लीटर की कैन लेकर कलेक्ट्रेट में आत्मदाह करने के लिए पहुंची थी। लगातार हो रहे प्रदर्शनों और वायरल हो रही वीडियो को मददेनजर इंटेलिजेंस द्वारा भेजी गई रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव को मामले की जांच करने के लिए कहा है। सीएम के निर्देश पर प्रमुख सचिव के आदेश पर शासन द्वारा मेरठ के जिला अधिकारी को चिट्ठी भेजकर राज्य मंत्री के ऊपर लग रहे अतिक्रमण के आरोपी के मामले को लेकर जांच करके कार्यवाही का आदेश दिया है।

epmty
epmty
Top