जनसंख्या नियंत्रण पर यदि कोई राज्य कानून बनाना चाहे तो यह उसका अधिकार-नीतीश
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर मंगलवार को कहा कि यदि कोई राज्य इसको लेकर कानून बनाना चाहे तो यह उसका अधिकार है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज यहां एक कार्यक्रम के पश्चात जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग को लेकर पत्रकारों द्वारा किए गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कानून अपनी जगह है, यदि कोई राज्य इसको लेकर कानून बनाना चाहे तो यह उसका अधिकार है।
मुख्यमंत्री ने कहा, "जनसंख्या नियंत्रण को लेकर शुरु से ही हमलोगों ने बिहार में अध्ययन और आकलन किया है। आकलन में यह बात सामने आयी है कि पति पत्नी में अगर पत्नी पढ़ी-लिखी है तो प्रजनन दर कम है। पहले बिहार का प्रजनन दर चार प्रतिशत से भी ज्यादा था जो अब घटकर तीन प्रतिशत से भी कम हो गया है। अगले पांच से सात साल के अंदर बिहार का प्रजनन दर दो प्रतिशत तक पहुंच जाएगी। जनसंख्या नियंत्रण को लेकर यदि कोई व्यक्ति अपनी बातों को सामने रखता है तो इससे मुझे कोई मतलब नहीं है, हमलोग अपना काम बता सकते हैं। "
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक को लेकर पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है।
वार्ता