बनेगी सेहत भरेगा पेट- गेहूं एवं चावल के साथ अब बाजरा भी मिलेगा मुफ्त
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेशवासियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए अब गेहूं एवं चावल के साथ मुफ्त मिलने वाले राशन के संग बाजरा भी देने का निर्णय लिया है। सरकार की ओर से लिए गए इस बड़े फैसले के बाद अब फरवरी महीने से राशन कार्ड धारकों को गेहूं एवं चावल के साथ बाजरा भी मुफ्त मिलना शुरू हो जाएगा।
दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से हर महीने राशन कार्ड धारकों को गेहूं एवं चावल के रूप में मुफ्त राशन दिया जाता है। अब सरकार की ओर से लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत गेहूं एवं चावल की मात्रा थोड़ी काम करते हुए उसके स्थान पर बाजरा का वितरण करने का भी निर्णय लिया गया है। सरकार की ओर से लिए गए इस फैसले के बाद अब फरवरी महीने से राशन कार्ड धारकों को मिलने वाले राशन में गेहूं एवं चावल की मात्रा को थोड़ा कम करके उसके स्थान पर बाजरा दिया जाएगा। जिससे राशन कार्ड धारकों के साथ उनके परिजनों की सेहत भी दुरुस्त होगी और और पेट भी आराम से भरेगा। अभी तक सरकार की ओर से हर महीने अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किलोग्राम राशन में 14 किलोग्राम गेहूं एवं 21 किलोग्राम चावल निशुल्क दिया जाता है। लेकिन सरकार की ओर से लिए गए निर्णय के तहत अब फरवरी महीने से अंत्योदय कार्ड धारकों को 14 किलोग्राम गेहूं 10 किलोग्राम बाजरा एवं 11 किलोग्राम चावल वितरित किया जाएगा।