पूर्व CM का महिला अपराधों के खिलाफ शनिवार को इस राज्य मे बंद का आह्वान

पूर्व CM का महिला अपराधों के खिलाफ शनिवार को इस राज्य मे बंद का आह्वान
  • whatsapp
  • Telegram

मुंबई। शिवसेना उद्धव के सुप्रीमो की ओर से महिलाओं एवं बच्चियों के खिलाफ हो रहे अपराधों के विरोध पर शनिवार को महाराष्ट्र बंद का आह्वान करते हुए कहा गया है कि यह बंद शनिवार की दोपहर 2:00 बजे तक ही रहेगा।

शिवसेना उद्धव के मुखिया एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को महिलाओं एवं बच्चों के खिलाफ हो रहे अपराधों के विरोध में महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया है। शुक्रवार को महाराष्ट्र बंद की अपील करने वाले उद्धव ठाकरे का कहना है कि अगले सप्ताह त्यौहार है और त्योहारों की तैयारी करने के लिए लोगों को समय की भी जरूरत है‌ ऐसे हालातों में महाराष्ट्र बंद शनिवार को 2:00 बजे तक ही प्रभावी रहेगा।

उन्होंने महिलाओं एवं लड़कियों की सुरक्षा के लिए सभी से अपील करते हुए साफ किया है कि महाराष्ट्र बंद के दौरान ट्रांसपोर्ट सेवाएं, दुकान और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे, जबकि एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड आदि जरूरी सेवा में आम दिनों की तरह जारी रहेगी। पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से यह भी चेतावनी दी गई है कि सत्तारूढ़ महायुति लोगों को दुकानों के मालिकों को सब कुछ चालू रखने का दबाव नहीं बनाएगी। उन्होंने बदलापुर के प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकदमें वापस लेने की डिमांड उठाई है।

  • whatsapp
  • Telegram
epmty
epmty
Top