बिजली गिरने से पन्द्रह लोगों की मौत

बिजली गिरने से पन्द्रह लोगों की मौत

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में बिजली गिरने से हुई पन्द्रह लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवार के सदस्यों के लिए चार-चार लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है।

कुमार ने कहा कि उन्हें यह जानकर गहरा दुख हुआ है कि पिछले 24 घंटों के दौरान बिहार के विभिन्न हिस्सों में बिजली गिरने की घटनाओं में 15 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिवार के सदस्यों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की।

उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए कि शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को जल्द से जल्द मुआवजा दिया जा सके।

उन्होंने लोगों को खराब मौसम के दौरान आपदा प्रबंधन विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top