लापरवाही की हद - थानाध्यक्ष समेत दो पुलिसकर्मी निलंबित

लापरवाही की हद - थानाध्यक्ष समेत दो पुलिसकर्मी निलंबित

हाजीपुर। बिहार के वैशाली जिले में कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में जुरावनपुर थानाध्यक्ष समेत दो पुलिसर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि करीब 15 दिन पूर्व चकसिंगार गांव के दलित बस्ती में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गयी थी। इस मामले की जांच में जुरावनपुर थानाध्यक्ष संजीत कुमार और स्थानीय चौकीदार पर थिथिलता बरतने का आरोप था।

सूत्रों ने बताया कि मामले के सत्यापन के बाद आरोप सही पाये जाने पर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने जुरावनपुर थानाध्यक्ष संजीत कुमार और स्थानीय चौकीदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top