बोले ऊर्जा मंत्री- जल्द दूर होगा कोयला संकट- नहीं बंद होंगे पावर हाउस

बोले ऊर्जा मंत्री- जल्द दूर होगा कोयला संकट- नहीं बंद होंगे पावर हाउस

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने भरोसा दिलाया कि कोयले का संकट जल्द दूर हो जायेगा और लोगों को बिजली की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने रविवार को कहा कि केन्द्र सरकार कोयले की कमी को दूर करने के तमाम उपाय कर रही है और जल्द ही प्रदेश के बिजलीघरों को पर्याप्त मात्रा में कोयला मिलने लगेगा। उन्होने कहा कि कोयले की कमी से बंद बिजली घरों को जल्द चालू कराया जायेगा जहां दो चार दिन का कोयला बचा है, उन्हे बंद करने की नौबत नहीं आयेगी।

विद्युत उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने कहा कि उन्होने ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही बिजली कटौती की तरफ ऊर्जा मंत्री का ध्यान दिलाते हुए कोयला संकट दूर कराने की मांग उठाई। कोयले की किल्लत को लेकर ज्यादातर उत्पादन गृह कम क्षमता पर काम कर रहे है जिसकी वजह से पूरे देश में विद्युत आपूर्ति पर प्रभाव पड़ा है और जिलों में विद्युत कटौती हो रहीे है ।

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने भरोसा दिलाया कि उपभोक्ता हित में सभी वह प्रयास जारी है जिससे स्थित सामान्य हो। पावर कार्पोरेशन उत्पादन निगम के उच्चाधिकारियो को पूरी स्थिति पर दिन रात कार्ययोजना के तहत निर्देश दिए जा रहे है। केंद्र सरकार के संपर्क में रहकर कोयला संकट पर बहुत जल्द प्रभावी नियंत्रण पा लिया जाएगा जिन उत्पादन गृहो में 2 चार दिन का कोयला बचा है अब उसे बंद नहीं करना पड़ेगा क्योंकि कोयला पहुंच रहा है। जो पावर हाउस कोयले की कमी से बंद है उन्हे बहुत जल्द कोयला उपलब्ध कराकर चालू कराया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top