अन्ना हजारे फिर करेंगे अनशन- अब निशाने पर होगी यह सरकार

मुंबई। डॉ मनमोहन सिंह सरकार के खिलाफ अनशन करते हुए देश में कांग्रेस के खिलाफ माहौल तैयार करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे अब एक बार फिर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर जाने की बात कह रहे हैं। महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार की ओर से लाई गई शराब की नई नीति रास नहीं आने पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने 14 फरवरी से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है।
दरअसल महाराष्ट्र के भीतर उद्धव ठाकरे की ओर से सुपर मार्केट एवं आज पड़ोस की दुकानों पर शराब की बिक्री की अनुमति दी गई है। इसके लिए बाकायदा राज्य मंत्री मंडल की ओर से प्रस्ताव पास किया गया है। उद्धव ठाकरे सरकार की ओर से लिए गए इस फैसले को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में जमकर घमासान मचा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से इस फैसले की आलोचना करते हुए भाजपा नेता एवं पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि सरकार ने शराबबंदी वापस ले ली है। उन्होंने महाराष्ट्र को मद्यराष्ट्र बनाने का भी उद्धव ठाकरे पर आरोप लगाया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि महा विकास आघाडी सरकार ने महामारी के 2 साल के दौरान लोगों की मदद नहीं की। लेकिन इस सरकार की प्राथमिकता शराब की बिक्री को बढ़ावा देना है। उद्धव ठाकरे सरकार की यह नई शराब नीति सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को रास नहीं आई है और उन्होंने इसके खिलाफ मोर्चा खोलने की घोषणा की है। अन्ना हजारे ने कहा है कि वह सुपरमार्केट एवं वॉक इन स्टोर के माध्यम से शराब बेचे जाने के महाराष्ट्र सरकार के फैसले के खिलाफ आगामी 14 फरवरी से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे।