राज्यमंत्री ने मरीजों के साथ किया संवाद, नवजात की माताओं को उपहार स्वरूप दी धनराशि

राज्यमंत्री ने मरीजों के साथ किया संवाद, नवजात की माताओं को उपहार स्वरूप दी धनराशि

मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जिला चिकित्सालयों में सफाई व्यवस्था सहित मरीजों को दी जा रही अन्य सुविधाओं व व्यवस्थाओं का आज राज्यमंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण उ0प्र0 अतुल गर्ग ने जिला चिकित्सालय एव जिला महिला चिकित्सालय का गहनता के साथ निरीक्षण किया।



राज्यमंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अतुल गर्ग ने जिला अस्पताल में जच्चा बच्चा वार्ड, शौचालयों में साफ सफाई का गहनता के साथ निरीक्षण किया। उन्होने मरीजों के साथ संवाद स्थापित करते हुए दवाईयों, मिल रहे उपचार, भोजन व साफ सफाई के बारे में बात की। उन्होने महिला वार्ड व पुरूष वार्ड का निरीक्षण करने के उपरान्त संतुष्ट नजर आये। इसके पश्चात उन्होने एक्सरे कक्ष, अल्ट्रासाउंड कक्ष का भी निरीक्षण कर वहां की जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि जिला चिकित्सालय के डाक्टर व कर्मचारी पूर्ण मनोयोग से कार्य कर रहे है। यहां की व्यवस्थाए अच्छी व दुरूस्त है।



राज्यमंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अतुल गर्ग के द्वारा नवजात की माताओं को उपहार स्वरूप धनराशि भी दी गई और उनसे उनके बैंक खाता खुलवाने के लिए भी कहा गया एवं केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही धनराशि से अवगत कराया। इसके पश्चात राज्यमंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अतुल गर्ग ने जिला महिला चिकित्सालय का भी गहनता से निरीक्षण किया। उन्होने जिला महिला अस्पताल के तीनों तल का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि कोरोना सक्रमण काल में भी जिला अस्पताल द्वारा मरीजों को बेहतर सुविधाएं दी जा रही है। यहां के चिकित्सक व यहां का स्टाफ तत्परता के साथ कार्य कर रहा है। यहां एक्सरे व अल्ट्रासाउंड भी काफी संख्या में किये गये है। मरीजों द्वारा भी डाक्टर व स्टाफ की प्रशंसा की गई है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 प्रवीण चोपडा, जिलाध्यक्ष भाजपा विजय शुक्ला, सहित अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारीगण एवं चिकित्सक उपस्थित थे।

Next Story
epmty
epmty
Top