पीईटी को लेकर यूपीएसएससी ने जारी किया नया नोटिस-यह नियम किया खत्म

पीईटी को लेकर यूपीएसएससी ने जारी किया नया नोटिस-यह नियम किया खत्म

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अर्थात यूपीएसएससी द्वारा पीईटी-2021 यानी प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा को लेकर अब ताजा नोटिस जारी किया गया है। आधिकारिक वेबसाइट पर जारी इस नोटिस के तहत अब आयोग ने पीईटी-2021 के लिए यूपीएसएसएसी पोर्टल पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की किसी भी प्रारंभिक या मुख्य परीक्षा में भाग लेने के लिए इससे पहले उम्मीदवारों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन अर्थात एक बार ही पंजीकरण करना होता था। आयोग का कहना है कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए अब इस नियम को खत्म कर दिया गया है। यूपीएसएससी की ओर से जारी किये गये नोटिस में कहा गया है कि पीईटी का स्कोर एक वर्ष के लिए ही मान्य होगा। पीईटी-2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जून 2021 निर्धारित है।

अहर्ता परीक्षा के लिए वेबसाइट पर पाठ्यक्रम भी डाल दिया गया है। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े हुए ग्रुप-सी लेवल के हजारों पदों को भरा जायेगा। सबसे पहले प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा होगी और इसके बाद भर्तियों की बाबत बाकायदा विज्ञापन निकालकर आयोग अभ्यर्थियों के आवेदन लेगा। पीईटी स्कोर के आधार पर अलग-अलग भर्तियों में अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा, स्किल टेस्ट और शारीरिक दक्षता की परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। आयोग की ओर से जारी नोटिस में साफ साफ कहा गया है कि अगर कोई अभ्यर्थी पीईटी में शामिल नहीं होता है तो वह आयोग की भविष्य में निकलने वाली भर्तियों की परीक्षाओं की मुख्य परीक्षा में बैठने के योग्य नहीं होगा।

Next Story
epmty
epmty
Top