संसद में कार्यवाही शुरू होते महाकुंभ में भगदड़ को लेकर हंगामा

संसद में कार्यवाही शुरू होते महाकुंभ में भगदड़ को लेकर हंगामा

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने महाकुंभ- 2025 में हुई भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौतों को लेकर चर्चा के लिए हंगामा कर दिया है। विपक्षी सांसदों का कहना है कि कुंभ में मरने वालों की लिस्ट जारी की जाए।

सोमवार को संसद के बजट सत्र के तीसरे दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर चर्चा शुरू होने से पहले ही विपक्ष ने सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही महाकुंभ 2025 में मची भगदड़ पर चर्चा को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया है।

बवाल काट रहे विपक्षी सांसदों ने डिमांड करते हुए कहा है कि सरकार की ओर से कुंभ में हुई भगदड़ में मरने वालों की सूची जारी की जाए। इस दौरान विपक्षी सांसदों ने होश में आओ होश में आओ के नारे संसद में लगाने शुरू कर दिए।

हालांकि लोकसभा स्पीकर ने पहले अल्टीमेटम दिया कि प्रश्न काल में कोई दूसरा विषय नहीं उठाया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top