किसान दिवस बैठक में हंगामा- नाराज डीएम ने अफसरों का वेतन..
मेरठ। शासन के निर्देश पर आयोजित की गई किसान दिवस बैठक में जब अफसर नहीं पहुंचे तो नाराज हुए किसानों ने सभागार में ही धरना देना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी ने बड़ी मुश्किल से समझा-बुझाकर धरने पर बैठे किसानों को उठाया और उनकी समस्याओं को सुना। जिलाधिकारी ने बैठक से नदारद रहे अफसरों से स्पष्टीकरण लेने के आदेश देते हुए कहा है कि जब तक स्पष्टीकरण नहीं मिल जाता है तब तक अफसरों को वेतन नहीं दिया जाएगा।
बुधवार को शासन के निर्देश पर किसान दिवस बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे किसान गन्ना भुगतान, बिजली नलकूपों की समस्या तथा नाला निर्माण आदि की दिक्कतों की फरियाद लेकर पहुंचे थे। लेकिन किसान दिवस में जब संबंधित अफसर नदारद मिले तो नाराज हुए किसान बैठक सभागार में ही धरना देकर बैठ गए।
किसानों के हंगामे की जब जिलाधिकारी दीपक मीणा को मिली तो वह मौके पर पहुंचे और किसानों की समस्याओं को सुना। जिलाधिकारी ने जो अफसर बैठक में नहीं पहुंचे थे उनसे स्पष्टीकरण लेने के आदेश देते हुए कहा कि जब तक संबंधित अफसर स्पष्टीकरण नहीं देते हैं उस समय तक उनका वेतन जारी नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी ने किसानों की मांगों को लेकर जांच टीम गठित करते हुए उनके निराकरण के निर्देश दिए हैं।