यूपी नगर निकाय इलेक्शन- आईएएस रखेंगे चुनाव पर नजर

यूपी नगर निकाय इलेक्शन- आईएएस रखेंगे चुनाव पर नजर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में स्थानीय सरकार के गठन के लिए कराए जा रहे नगर निकाय चुनाव पर नजर रखने को आईएएस अफसरों की प्रेक्षक के रूप में तैनाती की गई है। निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए 47 आईएएस अफसर प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं।

शुक्रवार को चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए दिशानिर्देशों के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में शहरी सरकार के गठन के लिए चुनाव आयोग द्वारा कराए जा रहे इलेक्शन पर नजदीकी नजर रखने के लिए 47 आईएएस अफसरों की प्रेक्षक के रूप में तैनाती की गई है। प्रमुख सचिव आयुष लीना जोहरी एवं अपर निदेशक पंचायती राज विभाग राजकुमार को लखनऊ का प्रेक्षक बनाया गया है। नगर निगम वाले जनपदों में दो प्रेक्षकों की तैनाती करते हुए उनके नाम भी डिक्लेअर कर दिए गए हैं। मतदान कराने के लिए सभी प्रेक्षक 29 अप्रैल को अपने-अपने जनपदों में पहुंच जाएंगे।

37 जिलों में होने वाले पहले चरण के लिए नियुक्त किए गए 47 प्रेक्षकों में प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा सुभाष चंद्र शर्मा एवं निदेशक दिव्यांगजन प्रकाश सत्य प्रकाश पटेल को वाराणसी का प्रेक्षक बनाया गया है। आईएएस अफसर आलोक कुमार प्रमुख सचिव नियोजन तथा अपर आयुक्त कानपुर मंडल कृतिका शर्मा प्रयागराज की प्रेक्षक बनाई गई है। विशेष सचिव महिला कल्याण संदीप और अपर आयुक्त देवीपाटन मंडल रमेश चंद्र शर्मा गोरखपुर के प्रेक्षक नियुक्त किये गये है।

आवास आयुक्त रणवीर प्रसाद विशेष सचिव एपीसी शाखा राजेंद्र सिंह को आगरा में प्रेक्षक बनाया गया है। प्रमुख सचिव व स्थापना अनिल कुमार सागर और विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी आशुतोष कुमार सहारनपुर के प्रेक्षक बनाये गये है। एसीईओ यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण मोनिका रानी और अपर श्रमायुक्त सुरेंद्र प्रसाद मुरादाबाद के प्रेक्षक नियुक्त किये गये है। प्रमुख सचिव समाज कल्याण और मिशन निदेशक आयुष महेंद्र वर्मा फिरोजाबाद के प्रेक्षक बनाये गये है। प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी अजय चौहान और विशेष सचिव ऊर्जा राहुल सिंह मथुरा का प्रेक्षक बनाया गया है। एसीईओ नोएडा मानवेंद्र सिंह और विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा सुनील कुमार वर्मा झांसी के प्रेक्षक बनाये गये है। प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम को बिजनौर, प्रमुख सचिव रेशम आर रमेश को मुजफ्फरनगर, निदेशक राज्य कृषि उत्पादन अंजनी कुमार सिंह शामली का प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।

निदेशक प्रशासन एवं प्रबंधन नीना शर्मा अमरोहा, आयुक्त एवं निदेशक उद्योग राजेश कुमार उन्नाव, आयुक्त ग्राम विकास गौरी शंकर प्रियदर्शी जालौन, अपर आयुक्त आबकारी सत्यप्रकाश प्रतापगढ़, प्रमुख सचिव श्रम अनिल कुमार रामपुर, सीईओ ब्रज तीर्थ विकास परिषद नागेंद्र प्रताप मैनपुरी, सचिव मानवाधिकार आयोग धनलक्ष्मी संभल में प्रेक्षक बनाई गई है। आबकारी आयुक्त डॉ सेंथिल पांडियन ललितपुर तथा उपाध्यक्ष प्रयागराज विकास प्राधिकरण अरविंद कुमार को कौशांबी का प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top