यूपी-छात्रों को ड्रेस के लिए खातों में धनराशि भेजेगी सरकार
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में छात्रों को अब तक यूनिफॉर्म दिया जाता है। मगर अब सरकार इस नियम को बदलने जा रही है। सरकार ने अब यह तय किया है कि वह बच्चों को स्कूल यूनिफार्म ना देकर इसके बदले उनको सीधे पैसे ही देगी और यह धनराशि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक के खाते में भेजी जाएगी। इसके लिए यूपी के शिक्षा विभाग ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग के मुताबिक अब परिषदीय विद्यालयों में छात्रों को यूनिफॉर्म, जूते-मोजे और बैग खरीदने के लिए प्रति छात्र 1100 दिए जाएंगे।
शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। बेसिक शिक्षा विभाग आगामी शिक्षा सत्र 2021-22 से लागू करने की तैयारी कर रहा है। 2021-22 से यह व्यवस्था लागू करने के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव भेजा जाएगा। बताया जाता है कि 1100 का स्टीमेट विभाग की ओर से यूनिफॉर्म, बैक, स्वेटर जूते आदि के लिए अनुमानित किया गया है। इसके आधार पर खाका तैयार किया जाएगा और कैबिनेट में भेजा जाएगा।