यूपी सरकार ने बदला अब इस गांव का नाम- आदेश भी किया जारी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से प्रतापगढ़ जनपद के गांव मनगढ़ का नाम बदल दिया गया है। सांसद की सिफारिश पर गांव के बदले गए नाम के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से विधिवत आदेश भी जारी कर दिया गया है।
बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रतापगढ़ जनपद के गांव मनगढ़ का नाम बदल दिया है। सरकार की ओर से किए गए नाम परिवर्तन के बाद अब इस गांव को कृपालु धाम मनगढ़ के रूप में जाना जाएगा। उल्लेखनीय है कि कृपालु धाम मनगढ़ गांव में जगद्गुरु कृपालु महाराज का जन्म हुआ था। उन्होंने देश-विदेश तक सनातन धर्म का प्रचार प्रसार किया था। बीजेपी सांसद विनोद सोनकर पिछले काफी समय से क्षेत्रवासियों की मांग पर मनगढ़ गांव का नाम बदले जाने की मांग को उठा रहे थे।
बीजेपी सांसद एवं क्षेत्र वासियों की डिमांड और कृपालु महाराज के प्रति लोगों की श्रद्धा को ध्यान रखते हुए सरकार की ओर से अब मंगल गांव का नाम बदलकर कृपालु धाम मनगढ़ कर दिया गया है। इस बाबत सरकार ने विधिवत आदेश भी जारी कर दिया है, जिसके चलते अब सरकारी दस्तावेजों में यह नया नाम दर्ज किया जाएगा।