पूर्व पीएम के निधन पर यूपी सरकार ने डिक्लेअर किया राजकीय शोक

पूर्व पीएम के निधन पर यूपी सरकार ने डिक्लेअर किया राजकीय शोक

लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई है। 26 दिसंबर से आरंभ हुआ राजकीय अशोक 1 जनवरी तक रहेगा।

शुक्रवार को भारत के प्रधानमंत्री रहे डॉक्टर मनमोहन सिंह के बृहस्पतिवार की देर शाम हुए निधन के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से भी उनके निधन पर राज्य में 7 दिन के राजकीय शोक ऐलान किया गया है।


26 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी तक रहने वाले राजकीय शोक के अंतर्गत सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।

इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से भी किसी तरह के कोई मनोरंजन कार्यक्रम के आयोजन भी नहीं किए जाएंगे।

पूर्व प्रधानमंत्री के निधन को लेकर पहले से निर्धारित कई सरकारी कार्यक्रम कैंसिल कर दिए गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top