केंद्रीय मंत्री एवं राज्यमंत्री ने किया खेल स्पर्धा समापन स्थल का निरीक्षण

केंद्रीय मंत्री एवं राज्यमंत्री ने किया खेल स्पर्धा समापन स्थल का निरीक्षण

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने एवं ग्रामीण इलाकों में छुपी खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के उद्देश्य से जनपद में आज से आरंभ हुई सांसद खेल स्पर्धा के समापन स्थल का केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान एवं प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


ग्रामीण अंचल में खेलों को बढ़ावा देने एवं ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी प्रतिभाओं को निकालकर राष्ट्रीय पटल पर लाने के लिए आज से जिलेभर में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन शुरू हो गया है। 8 नवंबर से आरंभ हुई सांसद खेल स्पर्धाओं का आगामी 22 नवंबर तक जनपद के सभी विकास खंडों में आयोजन किया जाएगा। सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत कबड्डी, वालीबाल, कुश्ती एवं दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। जनपद के सभी विकास खंडों में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में विजयी रहे प्रतिभागियों की जिला स्तर पर 21 एवं 22 नवंबर को स्पोर्ट्स स्टेडियम में लोकसभा क्षेत्र की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के समापन के लिए स्थल बनाए गए श्रीराम कॉलेज मैदान का आज केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान एवं उत्तर प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने निरीक्षण किया और मिली कमियों को लेकर उन्हें दूर करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने बताया है कि सांसद खेल स्पर्धा के समापन पर आयोजित किए जाने वाले समारोह में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस मौके पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा है कि शारीरिक गतिविधियों में शामिल होने और शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए खेल सबसे अच्छा माध्यम है जो जीवन में उजाला करने के साथ-साथ स्वास्थ्य को भी पूरी तरह से चुस्त दुरुस्त रखते है। खेल स्पर्धाएं हमें समयबद्धता, धैयर्, अनुशासन, समूह में कार्य करना और लगन शील होना सिखाते हैं। यदि हम नियमित रूप से खेलों का अभ्यास करें तो हम जीवन में अधिक सक्रिय एवं स्वस्थ रह सकते हैं। इस मौके पर श्रीराम कालेज के चेयरमैन एससी कुलश्रेष्ठ, देवव्रत त्यागी, रोहिल बाल्मीकि, हरीश रावत एवं डॉक्टर प्रेरणा मित्तल आदि मुख्यरूप से उपस्थित रहे।



Next Story
epmty
epmty
Top