रामलला के दर्शनों के लिए बेकाबू भीड़ ने रस्से की बेरिकेडिंग को तोड़ा
अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि परिसर में बन रहे श्री राम मंदिर में प्रधानमंत्री द्वारा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा किए जाने के बाद दर्शनों के लिए खोले गए मंदिर में पहुंची भक्तों की भीड़ इस कदर बेकाबू हो गई है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लगाए गए रास्ते की बेरिकेडिंग को भक्तों ने तोड़ दिया है।
मंगलवार को रामनगरी अयोध्या में बीते दिन मंदिर में विराजमान हुए रामलला को देखने के लिए भीड़ का रेला उमड़ पड़ा है। भारी भीड़ की वजह से मंदिर प्रबंधन द्वारा भक्तों के गर्भगृह में पहुंचने पर रोक लगा दी गई है। जिसके चलते रस्से की बेरिकेडिंग करते हुए भीड़ को आगे जाने से रोक दिया गया है।
लेकिन रामलला के दर्शन करने के लिए उतावली हो रही भीड़ इस कदर बेकाबू हुई कि वह रस्से की बेरिकेडिंग को तोड़ते हुए आगे की तरफ बढ़ गई। हालात ऐसे हो चले हैं कि भीड़ को रोक पाने में पुलिस खुद को पूरी तरह से असफल और असहाय पा रही है। अफरा तफरी और धक्का मुक्की में कुछ लोगों को चोट लगने की खबर भी मिल रही है।
इस बीच उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से आम जनमानस से अपील की गई है कि अभी राम मंदिर में शुरुआत के दिनों में भारी भीड़ रहेगी। इसलिए वह आज मंगलवार और कल बुधवार को अयोध्या नहीं आए।