उमंग सिंघार ने सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल पर उठाए सवाल

उमंग सिंघार ने सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल पर उठाए सवाल

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने राज्य की मोहन यादव सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर आज अनेक सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार ने घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं किया है।

सिंघार ने यहां पत्रकारों से चर्चा में कहा कि मुख्यमंत्री डॉ यादव ने जनता के समक्ष एक वर्ष का ‘रिपोर्ट कार्ड’ पेश किया है, लेकिन उसमें जनता के उन मुद्दों को नहीं उठाया, जिनके लिए कांग्रेस पार्टी लड़ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने लाड़ली बहना योजना के तहत तीन हजान रुपयों प्रतिमाह देने का वादा किया था, लेकिन यह वादा पूरा नहीं किया गया। जो राशि दी जा रही है, उसके भी हितग्राहियों की संख्या कम कर दी गयी।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार ने “गौमाता” की रक्षा के लिए भी कुछ नहीं किया। गायें सड़कों पर घूम रही हैं। इसी तरह दिसंबर 2024 तक दो लाख नौकरी देने की बात कही थी, यह वादा भी पूरा नहीं हुआ। स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी बनी हुयी है। अनेक वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ सरकार अभियोजन चलाने की अनुमति भी नहीं दे रही है।

सिंघार ने कहा कि सरकार ‘एयर एंबूलेंस’ की काफी बात कर रही है, लेकिन इसका लाभ आम लोगों को नहीं, बल्कि सत्तारूढ़ दल से जुड़े लोगों को मिल रहा है। किसान भी खाद के लिए परेशान हैं। सरकारी स्कूलों के मेधावी विद्यार्थियों को सरकारी योजना के तहत लेपटॉप और स्कूटी नहीं दी गयी है। कक्षा बारहवीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लेपटॉप देने की योजना पर भी अमल नहीं हो रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी कार्यालयों में बगैर लेनदेन के कोई कार्य नहीं हो रहे हैं। राज्य के मंत्रियों के बीच भी खींचतान मची हुयी है। अधिकारियों के तबादले बार बार किए जा रहे हैं। उन्होंने अन्य मामले भी उठाए और कहा कि सरकार सभी प्रमुख मुद्दों पर मौन है और इसका खामियाजा जनता भुगत रही है। कानून व्यवस्था की स्थिति भी ठीक नहीं है।

Next Story
epmty
epmty
Top