उद्धव राणे विवाद-शिवसेना सांसद के बंगले पर फेंकी सोडा वाटर की बोतलें

उद्धव राणे विवाद-शिवसेना सांसद के बंगले पर फेंकी सोडा वाटर की बोतलें

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बीच चल रहे विवाद के मध्य शिवसेना सांसद विनायक राऊत के बंगले पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सोडा वाटर की बोतले फेंके जाने से हड़कंप मच गया है। शिवसेना सांसद के बंगले पर सोडा वाटर की बोतले फेंके जाने की वारदात राजधानी मुंबई से तकरीबन 500 किलोमीटर दूर स्थित मालवन में तलगांव के तटीय राऊतवाडी क्षेत्र में हुई है।


बुधवार को पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से तकरीबन 500 किलोमीटर दूर स्थित मालवन में तलगांव के तटीय राऊतवाडी क्षेत्र में स्थित शिवसेना सांसद विनायक राऊत के बंगले पर मंगलवार की देर रात कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सोडा वाटर की बोतलें फेंकी गई है। पुलिस के अनुसार चार अज्ञात लोग शिवसेना सांसद के बंगले पर पहुंचे और उन्होंने उनके बंगले के ऊपर सोडा वाटर की बोतलें फेंकी। वारदात को अंजाम देने के बाद चारों व्यक्ति वहां से फरार हो गए। बंगले की देखभाल करने वाले व्यक्ति की तरफ से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मालवन थाने में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस शिवसेना सांसद के बंगले पर सोडा वाटर की बोतल फेंककर फरार हुए आरोपियों की तलाश कर रही है। सोडा वाटर की बोतले फेंकने की घटना के बाद शिवसेना सांसद के बंगले के आसपास पुलिस की ओर से सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ कथित तौर पर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की ओर से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद शिवसेना सांसद विनायक रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर केंद्रीय मंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने की मांग की थी। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बयान को लेकर शिवसेना और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच मंगलवार को महाराष्ट्र के विभिन्न जनपदों में झड़प भी हुई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top