फटकार लगते ही लिया यू टर्न- स्मारकों में नहीं होंगी अब शादियां

लखनऊ। शासन की ओर से लगाई गई कड़ी फटकार के बाद बुरी तरह से सकपकाए अफसरों ने यू टर्न लेते हुए अब तत्काल प्रभाव से उस फैसले को बदल दिया है जिसमें सीएम रही मायावती द्वारा बनवाए गए स्मारकों में शादी विवाह के आयोजन की अनुमति दिए जाने की बात कही गई थी।
राजधानी लखनऊ स्थित ऐसे स्मारक जो मुख्यमंत्री रही मायावती के शासनकाल में बनवाए गए थे, उनमें शादी विवाह कराने का फैसला 24 घंटे के भीतर ही बदल दिया गया है। राजनैतिक विरोध शुरू होते ही उसे जोर पकडने के पहले ही शासन स्तर से लगाई गई फटकार के बाद यू टर्न लेने वाले अफसरों की ओर से कहा गया है कि स्मारकों में सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, धार्मिक, आध्यात्मिक एवं व्यावसायिक फिल्मों के अलावा धारावाहिकों की शूटिंग के लिए बुकिंग का सिलसिला जारी रहेगा।

इन कामों की बुकिंग के लिए बनाई गई कमेटी जो भी शुल्क निर्धारित करेगी वह बुक कराने वाले को देना पड़ेगा। मिल रही जानकारी के मुताबिक इन पार्काे में सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, फिल्मों और धारावाहिकों की शूटिंग के लिए भी ऐसे इस पार्क ही किराए पर दिए जाएंगे जहां पर कोई प्रतिमा, कलाकृति संग्रहालय आदि नहीं बने हैं। इसके लिए स्मारकों के भीतर खाली पड़ी कच्ची जमीनों का चयन किया जाएगा।