कोविड टीकाकरण कार्य में लापरवाही बरतने पर दो निलंबित

कोविड टीकाकरण कार्य में लापरवाही बरतने पर दो निलंबित

बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में चल रहे कोविड टीकाकरण कार्य में लापरवाही बरतने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आज दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया।

आधिकारिक जानकारी में बताया कि कोविड टीकाकरण कार्य में स्वास्थ्य कर्मियो द्वारा लापरवाही बरतने की लगातार मिल रही शिकायत पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. ए.के.तिवारी ने दस टीकाकरण स्थलो का सघन दौरा किया। इस दौरान धनियाजाम चिचोली की एएनएम काशी गोबरकर के अनुपस्थित मिलने तथा गोरेगांव चिचोली की एएनएम जानकी पंडोले के टीकाकरण केन्द्र से समय से पूर्व चले जाने पर निलंबित कर दिया, वही भैसदेंही आमला की एएनएम संगीता उइके, सीएचओ नगमा अली, बालनेर एएनएम सुमन पांसे तथा सीएचओ हर्षा मालवीय, गवासेन चिचोली की एएनएम रजनी चौरे के कार्यस्थल से समय से पूर्व चले जाने पर सात दिन का वेतन काटने की कार्यवाही की है।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top