जमीन विवाद को लेकर चली गोली से हुई दो व्यक्तियों की मौत, 03 अन्य घायल

जमीन विवाद को लेकर चली गोली से हुई दो व्यक्तियों की मौत, 03 अन्य घायल

रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के पठारी गांव में आज सुबह जमीनी विवाद के दौरान चली गोली से दो व्यक्तियों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। इस मामले मेें एक नगर निरीक्षक को लाइन अटैच कर दिया गया है, जबकि नायब तहसीलदार को हटाने के साथ संबंधित पटवारी को भी निलंबित कर दिया गया है।

एसडीओपी अदिति भावसार ने बताया कि जिले के पठारी गांव में गोली चलने से राजमोहन और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 3 लोग घायल गए हैं। मृतक के परिजन पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए लगभग 5 घंटे जिला अस्पताल और सागर तिराहे पर जमकर हंगामा कर चक्काजाम किया। जिला अस्पताल और पठारी गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस के आला अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे हैं। घटनास्थल पर हंगामे की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने जिला मुख्यालय के सभी रास्ते सील कर दिए हैं। घटना के आरोपी रघुवीर यादव और रणवीर यादव मौके से फरार हैं।

सूत्रों के अनुसार यह घटना उस जमीनी विवाद को लेकर हुई है, जिसमें तहसील कार्यालय ने फरियादी पक्ष के लोगों को जमीन से बेदखल करने का नोटिस जारी किया था। इस मामले में जहाँ कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने कार्यवाही करते हुए नायब तहसीलदार रघुवंशी को हटा दिया है। वहीं पुलिस विभाग ने कार्रवाई करते हुए रायसेन कोतवाली के टीआई जगदीश सिंह सिद्धू को लाइन अटैच कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top