ईट की सीढी बनाकर बाउंड्री वॉल से कूदी दो नाबालिग बाल गृह से फरार

ईट की सीढी बनाकर बाउंड्री वॉल से कूदी दो नाबालिग बाल गृह से फरार

लखनऊ। राजकीय बालगृह से दो नाबालिग लड़कियां बाउंड्रीवाल से कूदकर फरार हो गई है। मूकबधिर होना बताई जा रही दोनों लड़कियां दीवार के पास ईंट की सीढ़ी बनाकर बाउंड्री वॉल से बाहर कूदी थी।

बृहस्पतिवार को राजधानी लखनऊ के मोहना रोड पर स्थित निर्वाण राजकीय बालगृह से दो नाबालिऊ लड़कियों के दीवार कूदकर फरार होने जानकारी मिल रही है।

बालगृह की अधीक्षिका प्रीति मिश्रा ने बताया है कि दोनों लड़कियां बुधवार की सवेरे 3:30 बजे से लेकर सवेरे 5:00 के बीच बालगृह की बाउंड्री वाल को कूद कर फरार हुई है। बालगृह से भागी एक लड़की की उम्र 14 तथा दूसरी की 15 साल है।

प्रीति मिश्रा का कहना है कि फरार हुई दोनों लड़कियां पहले आंगन में बेंच लगाकर खिड़की के छज्जे पर चढ़ी और यहां से छत पर पहुंचने के बाद पीछे की तरफ कटीली तार की बाउंड्री वाल के पास ईंट की सीढ़ी बनाकर उसके सहारे नीचे कूद गई।

दोनों को ढूंढने का काफी प्रयास किया गया है, लेकिन वह अभी तक बरामद नहीं हुई है। इसके बाद आज थाने में जाकर लड़कियों के फरार होने की बाबत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top