सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत

खण्डवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी। मोघट थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान ने बताया कि खण्डवा-पुनासा मार्ग पर ग्राम सिहाड़ा के पास कल रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगो की मौत हो गई। इस घटना में स्थानीय निवासी राजेंद्र सिंह चौहान और सीहोर निवासी त्रिलोचनसिंह की मौके पर ही मौत हो गयी।
बताया गया कि यह हादसा तब हुआ जब आगे चल रहा डंपर स्पीड ब्रेकर पर धीमा हुआ तभी पीछे से तेज रफ़्तार कार उससे टकरा गई। कार का आगे का हिस्सा पिचक गया। उसमें सवार दो लोगो ने दम तोड़ दिया, दोनों का सर फट गया था।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty