विवाद में महिला सहित दो मासूम बच्चों को कुंए में धकेला, बच्चों की मौत

विवाद में महिला सहित दो मासूम बच्चों को कुंए में धकेला, बच्चों की मौत

बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के चिचोली थाना क्षेत्र के कान्हेगांव में एक महिला ने विवाद कर महिला समेत दो मासूम बच्चों को कुंए में धकेल दिया। ग्रामीणों ने महिला को बचा लिया लेकिन उसके दोनों बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई।

शाहपुर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) महेन्द्र सिंह मीणा ने आज बताया कि कान्हेगांव निवासी संगीता उइके (35) कल शाम को अपने पुत्र अंशू (चार वर्ष) एवं अंशिका उइके (डेढ वर्ष ) के साथ कान्हेगांव बाजार से सब्जी लेकर घर लौट रही थी। रास्ते में मानू धुर्वे के खेत के कुंए के पास गांव की पिंकी कुमरे (35) ने संगीता को रोककर विवाद कर संगीता को कुंए में धक्का दे दिया, जिससे संगीता गोद में ली हुई अंशिका के साथ कुंए में गिर गई। आरोपी पिंकी ने संगीता के पुत्र अंशू को भी खीचकर कुंए में धकेल दिया।

इस बीच ग्रामीणों ने तत्काल पहुंचकर संगीता को बचाकर बाहर निकाल लिया लेकिन अंशू एवं अंशिका की पानी में डूबने से मौत हो गई। शवो को आज कुंए से बाहर निकालकर चिचोली में पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने भी आज घटनास्थल का मुआयना किया।

एसडीओपी ने बताया कि पिंकी कुमरे के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top