बांध में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत

बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के आमला थाना क्षेत्र के रेलवे बांध में नहाने के दौरान दो बच्चों की डूबने से मौत हो गयी।
मुलताई अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) नम्रता सोंधिया ने आज बताया कि कल दोपहर में चार बच्चे जो आपस में दोस्त थे। नगर में स्थित रेलवे बांध नहाने गए थे। इनमें से एक बच्चा तैरना नही आने से नहाने नहीं जाकर बांध किनारे बैठ गया था। तीनो दोस्त नहाते समय डूबने लगे तो एक तैरकर बाहर आ गया, लेकिन लक्ष्मण नगर निवासी सागर बारपेट (15) एवं गोविंद कॉलोनी निवासी तनुज उईके (15) गहरे पानी में जाने से लापता हो गए थे। देर रात तक दोनों बच्चों को खोजने का काम जारी रहा था, लेकिन सफलता नही मिली थी।
बैतूल से एसडीआरएफ की टीम आज सुबह पहुंची और रेस्क्यू कर दोनो बच्चों के शवों को पानी से बाहर निकाल लिया। शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वार्ता