नहर में डूबने से दो बच्चों की मौत

नहर में डूबने से दो बच्चों की मौत

रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के बाड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम मालझिर में दो बच्चे बारना नहर में नहाते समय डूब गए, जिससे दोनों की मौत हो गयी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आठ वर्षीय तरुण चौहान अपनी बुआ की बेटी छह वर्षीय मन्नत निवासी शिवतला के साथ कल नहर पर नहाने के लिए गया था। इस दौरान दोनों गहरी नहर में डूब गए। परिजनो को जब घटना का पता चला तो वे नहर पर पहुंचे और बच्चों की तलाश शुरू की। कुछ ही देर में बच्चों के शव नहर में मिल गए। हालांकि परिजन उन्हे बाड़ी अस्पताल लेकर गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top