सरकार से ट्विटर की तकरार-ब्लॉक किया आईटी मिनिस्टर का अकाउंट

सरकार से ट्विटर की तकरार-ब्लॉक किया आईटी मिनिस्टर का अकाउंट

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से सोशल मीडिया के लिए लागू किए गए नये नियमों को लेकर चल रहे टकराव के बीच ट्विटर ने संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद के ही अकाउंट को ब्लॉक करते हुए चल रही तकरार को और अधिक हवा दे दी है। हालांकि 1 घंटे बाद ही आईटी मिनिस्टर के अकाउंट को बहाल कर दिया गया।


शुक्रवार को केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वह आज लगभग 1 घंटे से अपने अकाउंट पर एक्सेस नहीं कर पा रहे थे। एक्सेस की कोशिश किए जाने पर यह बताया गया कि उनके अकाउंट से अमेरिका के डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन हुआ है। संचार मंत्री ने अपने अकाउंट को ब्लॉक किए जाने को लेकर कहा है कि सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर ने आईटी रूल्स के नियम 4-8 का उल्लंघन किया है।

उन्होंने कहा है कि मेरे ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक करने से पहले ट्विटर किसी भी तरह की जानकारी देने में असफल रहा और यह नियम का उल्लंघन है। खुद संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अकाउंट ब्लॉक होने के दौरान और फिर एक्ट्रेस मिलने के बाद का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। मामले की गंभीरता देखिए कि अकाउंट चालू होने के बाद भी ट्विटर की ओर से संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद को चेतावनी दी गई है कि यदि भविष्य में उनके अकाउंट के खिलाफ कोई और नोटिस मिलता है तो उनका अकाउंट फिर से ब्लॉक हो सकता है या फिर सस्पेंड किया जा सकता है। आईटी और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा, ट्विटर का ऐक्शन दिखाता है कि वह अभिव्यक्ति की आजादी के अग्रदूत नहीं है, जैसा कि वे दावा करते हैं, बल्कि वे केवल अपना एजेंडा चलाने में दिलचस्पी रखते हैं। इस धमकी से वह दिखाना चाहते हैं कि यदि आप उनके द्वारा खींची गई रेखा पर नहीं चलते है तो वे आपको मनमाने ढंग से अपने प्लैटफॉर्म से हटा देंगे। भारत सरकार के मंत्री ने एक अन्य ट्वीट में साफ कर दिया है कि सभी प्लैटफॉर्म को आईटी कानूनों को मानना होगा और इससे कोई समझौता नहीं होगा।

Next Story
epmty
epmty
Top