पारदर्शी नियुक्ति- मंत्री कपिल ने सौंपे शिक्षकों को नियुक्ति पत्र

पारदर्शी नियुक्ति- मंत्री कपिल ने सौंपे शिक्षकों को नियुक्ति पत्र

मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से आरंभ किए गए मिशन रोजगार के अंतर्गत प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय हेतु चयनित सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र सौंपे।


रविवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट के एनआईसी में आयोजित किए गए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन रोजगार के अंतर्गत उत्तर प्रदेश लोक सभा आयोग से प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में चयनित प्रावक्त एवं सहायक अध्यापकों को पद स्थापना कराते हुए उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं। प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने जिला पंचायत सदस्य वीरपाल निर्वाल एवं भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला के साथ संयुक्त रूप से जनपद में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित रावत एवं सहायक अध्यापकों को पद स्थापना कराई और उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किए।


इस मौके पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराते हुए चयनित पदों पर पारदर्शी नियुक्तियां की जा रही हैं। जिसके चलते योग्य प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार दिलाना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकताओं में शामिल है। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के अनेक पदाधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top